• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 97

     [ " अंतरिक्ष को अपना ही आनंद शरीर मानों . " ]


    लेकिन यह तुम कैसे महसूस करोगे ? तुम्हें तो पता ही नहीं कि आनंद क्या है तो तुम उसकी कल्पना कैसे करोगे ? यह बेहतर होगा कि तुम पहले यह अनुभव करो कि पूरा आकाश मौन से भर गया है , आनंद से नहीं . आकाश को मौन से भरा हुआ अनुभव करो . और प्रकृति उसमें सहयोग देगी , क्योंकि प्रकृति में ध्वनियां भी मौन ही होती हैं . शहरों में तो मौन भी शोर से भरा होता है . प्राकृतिक ध्वनियां मौन होती हैं , क्योंकि वे विघ्न नहीं  डालतीं  , वे लयबद्ध होती हैं . तो ऐसा मत सोचो कि मौन अनिवार्य रूप से ध्वनि का अभाव है . नहीं , एक संगीतमय ध्वनि मौन हो सकती है , क्योंकि वह इतनी लयबद्ध है कि वह तुम्हें विचलित नहीं करती बल्कि वह तुम्हारे मौन को गहराती है .
           तो जब तुम प्रकृति में जाते हो तो बहती हुई हवा के झोंके , झरने , नदी या और भी जो ध्वनियां हैं वे लयबद्ध होती हैं , वे एक पूर्ण का निर्माण करती हैं , वे बाधा नहीं डालतीं . उन्हें सुनने से तुम्हारा मौन गहरा हो सकता है . तो पहले महसूस करो कि सारा आकाश मौन से भर गया है ; गहरे से गहरे अनुभव करो कि आकाश और शांत होता जा रहा है , कि आकाश ने मौन बनकर तुम्हें घेर लिया है . और जब तुम्हें लगे कि आकाश मौन से भर गया है , केवल तभी आनंद से भरने का प्रयास करना चाहिए . जैसे-जैसे मौन गहराएगा तुम्हें आनंद की पहली झलक मिलेगी .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112