• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 92

      [ " चित्त को ऐसी अव्याख्य सूक्ष्मता में अपने हृदय के ऊपर , नीचे और भीतर रखो . " ]


    यह सूत्र कहता है कि हृदय के केन्द्र पर लौट आओ . चीजों को अनुभव करना शुरू करो . यदि तुम अनुभव करना शुरू करो तो अद्भुत अनुभव होगा . जो भी कुछ तुम करो अपना थोड़ा समय और थोड़ी ऊर्जा भाव को दो . तुम यहां बैठे हो , तुम मुझे सुन सकते हो-- लेकिन वह सोच-विचार का हिस्सा होगा . तुम मुझे यहां महसूस भी कर सकते हो , लेकिन वह सोच-विचार का हिस्सा नहीं होगा . यदि तुम मेरी उपस्थिति को महसूस कर सको तो परिभाषाएँ खो जाती हैं . तब वास्तव में , यदि तुम भाव की सम्यक स्थिति में पहुँच जाओ तो तुम्हें पता नहीं रहता कि कौन बोल रहा है और कौन सुन रहा है . तब वक्ता श्रोता बन जाता है , श्रोता वक्ता बन जाता है . तब वास्तव में वे दो नहीं रहते . बल्कि एक ही घटना के दो ध्रुव हो जाते हैं :  एक ध्रुव पर वक्ता होता है और दूसरे ध्रुव पर श्रोता . लेकिन दोनों ही बस ध्रुव हैं , अलग-अलग . वास्तविक चीज तो दोनों के मध्य में है-- जो कि जीवन है , प्रवाह है . जब भी तुम अनुभव करते हो तो तुम्हारे अहंकार के अतिरिक्त कुछ और महत्वपूर्ण हो जाता है . विषय और विषयी अपनी परिभाषाएं खो देते हैं . एक प्रवाह , एक तरंग बचती है-- एक ओर वक्ता दूसरी ओर श्रोता , लेकिन मध्य में जीवन की धारा .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112