• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 50

    ["काम-आलिंगन के बिना ऐसे मिलन का स्मरण करके भी रूपांतरण होगा ."]

    ["काम-आलिंगन के बिना ऐसे मिलन का स्मरण करके भी रूपांतरण होगा ."]


    एक बार तुम इसे जान गए तो प्रेम-पात्र की , साथी की जरुरत भी नहीं है . तब तुम कृत्य का स्मरण कर उसमें प्रवेश कर सकते हो . लेकिन पहले भाव का होना जरूरी है . अगर भाव से परिचित हो तो साथी के बिना भी तुम कृत्य में प्रवेश कर सकते हो . इस विधि का प्रयोग करते समय आंख बंद रखना अच्छा है तो ही वर्तुल का आंतरिक भाव , एकता का आंतरिक भाव निर्मित हो सकता है . और फिर उसका स्मरण करो . आंख बंद कर लो और ऐसे लेट जाओ मानो तुम अपने साथी केसाथ लेते हो . स्मरण करो और भाव करो . तुम्हारा शरीर कांपने लगेगा , तरंगायित होने लगेगा . उसे होने दो . यह बिलकुल भूल जाओ कि दूसरा नहीं है . ऐसे गति करो जैसे कि दूसरा उपस्थित है . शुरूमें कल्पना से ही काम लेना होगा . एक बार जान गए कि यह कल्पना नहीं , यथार्थ है ; तब दूसरा मौजूद  है .  ऐसे गति करो जैसे कि तुम वस्तुतः संभोग में उतर रहे हो , वह सब कुछ करो जो तुम अपने प्रेम-पात्र के साथ करते ; चीखो , डोलो , कांपों . शीघ्र वर्तुल निर्मित हो जाएगा . और यह वर्तुल अद्भुत है . शीघ्र ही तुम्हें अनुभव होगा कि वर्तुल बन गया , लेकिन अब यह वर्तुल स्त्री-पुरुष से नहीं बना है . अगर तुम पुरुष हो तो सारा ब्रह्मांड स्त्री बन गया है और अगर तुम स्त्री हो तो सारा ब्रह्मांड पुरुष बन गया है . अब तुम खुद अस्तित्व के साथ प्रगाढ़ मिलन में हो और उसके लिए दूसरा द्वार की तरह अब नहीं है .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112