• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 111

     [ " हे प्रिये , ज्ञान और अज्ञान , अस्तित्व और अनस्तित्व पर ध्यान दो . फिर दोनों को छोड़ दो ताकि तुम हो सको . " ]


    इसे इस तरह देखो : जन्म पर ध्यान दो . एक बच्चा पैदा हुआ , तुम पैदा हुए . फिर तुम बढ़ते हो , जवान होते हो-- इस पूरे विकास पर ध्यान दो . फिर तुम बूढ़े हो जाते हो और मर जाते हो . बिलकुल आरंभ से , उस क्षण की कल्पना करो और जब तुम्हारे पिता और माता ने तुम्हें धारण किया था और मां के गर्भ में तुमने प्रवेश किया था . बिलकुल पहला कोष्ठ . वहां से अंत तक देखो , जहां तुम्हारा शरीर चिता पर जल रहा है और तुम्हारे संबंधी तुम्हारे चारों ओर खड़े हुए हैं . फिर दोनों को छोड़ दो , वह जो पैदा हुआ और वह जो मरा . फिर दोनों को छोड़ दो और भीतर देखो , वहां तुम हो , जो न कभी पैदा हुआ और जो न कभी मरेगा . यह तुम किसी भी विधायक-नकारात्मक घटना से कर सकते हो . तुम यहां बैठे हो , मैं तुम्हारी ओर देखता हूं , मेरा तुमसे संबंध होता है; जब मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं तो तुम नहीं रहते और मेरा तुमसे कोई संबंध नहीं हो पाता . फिर संबंध और असंबंध दोनों को छोड़ दो . तुम रिक्त हो जाओगे . क्योंकि जब तुम ज्ञान और अज्ञान दोनों का त्याग कर देते हो तो तुम रिक्त हो जाते हो


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112